You are currently viewing मेरी पहली हिमाचल यात्रा

मेरी पहली हिमाचल यात्रा

मेरी पहली हिमाचल यात्रा (भूमिका)

दिनांक:- 13-25 जून 2019
(धर्मशाला, मणिकर्ण, खीरगंगा इत्यादि)

अबकी जून में मुझे पहली बार किसी हिमालयी क्षेत्र में जाने का मौका मिला। निश्चित रूप से मेरे लिए यह एकदम बिलकुल नया और रोमांच से भरा अनुभव था इसलिए इस यात्रा के दौरान हुए विभिन्न अनुभवों को हमने यात्रा संस्मरण के रूप में संजो कर ब्लॉग के रूप में आपके सामने पेश करने की कोशिस की है। उम्मीद है हमारी लेखनी आप सबको पसंद आएगी और जो त्रुटि रहेगी उसके बारे में सुझाव भी आएगा।
हिमाचल में मेरे एक मित्र रहते है ईशान जी। वे मुझे बहुत दिनों से अपने यहाँ बुला रहे थे, एक तो बक्सर में जून की चिलचिलाती गर्मी दूसरे छुट्टियों का मौका, क्योंकि मेरा MCA का एग्जाम बस कुछ ही दिन पहले खत्म हुआ था, मैंने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया और निकल पड़ा अकेले ही हिमाचल की सैर पर।
हालांकि मैंने प्रयास किया था अपने कुछ दोस्तों को साथ ले लू लेकिन एन मौके पर कोई साथ न जा सका। जिसकी कमी पूरी यात्रा में खलती रही। क्योंकि रोमांच के पलों को तत्काल किसी के साथ साझा न कर पाना भी थोड़ा दुःख भरा था। अतः उस समय भले न सही अब इस ब्लॉग के माध्यम से ही अपने दोस्तों को इस यात्रा से रुबरु करवाने का प्रयास करूँगा।
चूँकि मेरी यात्रा लगभग 10-12 दिनों की हो गई थी इसलिए इसे एक पोस्ट मे सारा लिखना मुमकिन नहीं था इसलिए इस यात्रा वृतांत को मैंने कई भागों में लिखा है। जिसमें हर यात्रा वृतांत के नीचे इस हिमाचल यात्रा से जुड़े सभी पोस्टों के लिंक दिए रहेंगे, जिससे बाकी के पोस्ट खोजने में दिक्कत न हो।

इस यात्रा में हमने शुरुआत बक्सर से दिल्ली होते हुए via पठानकोट, ईशान जी के गाँव भडवार से की थी इसके बाद धर्मशाला भ्रमण और कांगड़ा देवी मंदिर फिर ईशान जी के मित्र के साथ कुल्लू जिला चले गए जहाँ मुझे मणिकर्ण गुरुद्वारा फिर खीरगंगा ट्रेक पर जाने का मौका मिला। उम्मीद है हमारी यह यात्रा संस्मरण सभी को पसंद आएगा।

इस यात्रा से संबंधित अन्य पोस्टों के लिंक⇓⇓⇓

मेरी पहली हिमाचल यात्रा (भाग 1, नूरपुर किला)

मेरी पहली हिमाचल यात्रा Part 1 (Day 01-04, 13-16 जून 2019 ) पहला पड़ाव दिल्ली… जैसा कि मैं आपको अपनी यात्रा वृतांत सुनाने जा रहा था जहां पिछले दिनों मैंने हिमाचल के विभिन्न जगहों पर यात्रा की थी।         यह यात्रा मैंने 13 जून 2019 दिन गुरुवार को शुरुआत की थी। जाने […]

4 comments

मेरी पहली हिमाचल यात्रा (भाग 2, धर्मशाला)

मेरी पहली हिमाचल यात्रा (भाग 2) Part 2 (Day 05-06: 17-18 जून 2019) धर्मशाला यात्रा… विनय आज भी मेरे साथ चलने वाला था। आज हमलोगों ने धर्मशाला जाने की योजना बनाई। धर्मशाला यहाँ से 53 किमी था। उसने बताया कि मेरे एक दोस्त की बस है उसी से चलते है किराया थोड़ी कम लेगा। बस […]

4 comments

मेरी पहली हिमाचल यात्रा (भाग 3, मणिकर्ण)

मेरी पहली हिमाचल यात्रा (भाग 3) Part 3 (Day 07: 19 जून 2019) मणिकर्ण यात्रा…     आज मैं कुल्लू जिले में था आशीष जी के घर। सुबह उठते ही उन्होंने मुझे आस-पास की बहुत सारी घूमने वाली जगहों के बारे में बता दिया। सबसे पहले हमने मणिकर्ण जाने और फिर अगले दिन वही से […]

1 comment

मेरी पहली हिमाचल यात्रा (भाग 4, खीरगंगा)

मेरी पहली हिमाचल यात्रा (भाग 4) Part 4(Day 08: 20 जून 2019) खीरगंगा ट्रेकिंग… कल रात मणिकर्ण गुरुद्वारा में बिताई थी। सुबह जल्दी ही उठ सारे बिस्तरा जमाकर कर गुरुद्वारा छोड़ दिया। हालाँकि एक व्यक्ति ने हमें बताया था कि बरसैनी के लिए पहली बस यहाँ से 8 बजे जाती है। मणिकर्ण से लगभग 14 […]

2 comments

मेरी पहली हिमाचल यात्रा (भाग 5, वापसी)

मेरी पहली हिमाचल यात्रा (भाग 5) Part 5(Day 09-13: 21-25 जून 2019) दिल्ली फिर बक्सर की ओर… इन आठ दिनों की यात्रा ने मेरे मन को इतना तृप्त कर दिया था कि अब कोई कहता भी कि आओ उस जगह पर बहुत ज्यादा खूबसूरत दृश्य है तो मैं जाने से इंकार कर देता। ऐसा लगता […]

3 comments

This Post Has 6 Comments

Leave a Reply


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.